यह समिति निजी, एकल स्वामित्व या पारिवारिक समूह की नहीं हैं, अपितु यह समिति सम्पूर्ण समाज द्वारा गठित एवं समाज द्वारा प्रजातांत्रिक तरीके से पूर्णतया गैर राजनैतिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के आधार पर संचालित एकमात्र सहकारी समिति हैं। गत नौ वर्षो में जैसलमेर जिले के नागरिको ने समिति के प्रति विश्वास व्यक्त कर समिति के विकास में सहयोग कर सहकारिता को समझने का प्रयास किया हैं। सहकारिता भारत की जीवन शैली का अभिन्न अंग है, यह ब्रम्हाण्ड के गतिमान का जीवंत, शाश्वत सत्य हैं। वर्तमान में वैश्विक आर्थिक संकट के महादौर की कठिन परिस्थिति में सहकारिता ने न केवल अपने अस्तित्व की रक्षा की है, बल्कि स्वाभाविक ग्रोथ से ऊपर उठकर इस संबंदीय वेला में एक सशक्त स्वावलम्बन के मार्ग के रूप में उभरकर स्वर्णिम विश्व का आधार बनकर खड़ी हुई हैं।
आपकी यह समिति केवल आपके लाभ के लिए हैं, क्योकि सहकारिता में निजी स्वार्थ का कोई स्थान नहीं हैं । समिति को जो लाभ होता उसका वितरण समिति द्वारा अपने अंशधारी सदस्यों में किया जाता हैं । हमारी समिति में संचालक मण्डल के सदस्य निस्वार्थ भाव से अपना कीमती समय, बिना कोई मानदेय या अन्य परिलाभ लिए समिति के संचालन में देकर समाज सेवा में प्रयत्नरत हैं । वर्तमान समय में समिति की तीन शाखाएँ (दो जैसलमेर नगर में एवं एक शाखा पोकरण में) कार्यरत हैं तथा यह तीनो शाखाएँ पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत हैं, जो कि "ऑनलाईन" सेवाऍ अपने सदस्यों को गत नौ वर्षो से उपलब्ध करवा रही हैं ।