• Gandhi Colony, Jaisalmer
  • Call Us : +91 9610410720, 9468575603, 9571611000
  •   Enquiry Now

Latest News

1. Women Savings A/c 6%            2. Personal Loan Interest Rate 14%            3. OPEN an ACCOUNT in just RS 310/-

श्री लक्ष्मीनाथजी पेंशन योजना

श्री लक्ष्मीनाथजी पेंशन योजना पर ब्याज दर :-(01.07.2020 से प्रभावी)

यह योजना पेन्शन योजना का विकल्प है, समिति ने अपने सदस्यों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु इस योजना का प्रतिपादन किया है| समाज मे बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है, जो एक निश्चित आयु के पश्चात अर्थ उपार्जन में असमर्थ हो जाता है| ऐसी स्थिति में समिति एक निश्चित आय प्रतिमाह उपलब्ध करती है, जिससे की सदस्य को जीवनयापन करने हेतु धन की आवश्यकता के लिए विचार नही करना पड़े|

योजना के मुख्य बिंदु निम्न प्रकार है :-

• योजना की अनुबंधित अवधि न्यूनतम 10 वर्ष एव अधिकतम 20 वर्ष की होगी|

• योजना में प्रतिमाह न्यूनतम रुपये 1000/- तथा 1000/- के गुणन में निवेश किया जा सकेगा|

• प्रतिमाह नियमित किश्त जमा नही होने पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाएग़ी|

• लगातार 6 किश्ते जमा नहीं कराने पर योजना को अनियमित मानते हुए खाते को बचत खाते में परिवर्तित कर दिया जायेगा तथा योजना का परिलाभ देय नही होगा|

• अनुबंधित अवधि तक प्रतिमाह लगातार राशि जमा कराने पर अंतिम क़िस्त के एक माह पश्चात प्रतिमाह नीचे सारणी में वर्णित देय राशि का भुगतान किया जायेगा|

• जमा राशि का आहरण करने के पश्चात कोई भुगतान नही किया जायेगा, अथार्त प्रतिमाह देय राशि का भुगतान बंद कर दिया जायेगा|

• पेन्शन प्रारम्भ होने के 5 वर्ष पश्चात पुन: समीक्षा कर राशि का एक मुश्त भुगतान करने का अधिकार समिति के पास सुरक्षित रहेगा|

• खाते का अवधि पूर्व भुगतान लेने पर नियमानुसार (लॉक-इन अवधि की गणना करते हुए) भुगतान किया जायेगा|

• योजना में परिवर्तन एवं परिवर्धन करने का अधिकार समिति का पास रहेग़ा|

प्रतिमाह रु. 1000/- जमा कराने एवं एक मुश्त राशि जमा कराने पर अनुबंधित अवधि के पश्चात प्रतिमाह देय राशि की सारणी :-

अवधि मासिक राशि जमा करने पर देय पेन्शन एक मुश्त राशि एक लाख जमा करने पर देय पेन्शन
10 वर्ष (पश्चात) रु. 2550.00/- रु. 3700.00/-
11 वर्ष (पश्चात) रु. 3000.00/- रु. 4200.00/-
12 वर्ष (पश्चात) रु. 3500.00/- रु. 4700.00/-
13 वर्ष (पश्चात) रु. 4000.00/- रु. 5200.00/-
14 वर्ष (पश्चात) रु. 4600.00/- रु. 5900.00/-
15 वर्ष (पश्चात) रु. 5300.00/- रु. 6600.00/-
16 वर्ष (पश्चात) रु. 6000.00/- रु. 7400.00/-
17 वर्ष (पश्चात) रु. 6900.00/- रु. 8400.00/-
18 वर्ष (पश्चात) रु. 7800.00/- रु. 9400.00/-
19 वर्ष (पश्चात) रु. 8900.00/- रु. 10500.00/-
20 वर्ष (पश्चात) रु. 10000.00/- रु. 11000.00/-

उपरोक्त योजना दिनांक: 01.03.2014 से प्रभावी होगी


    नोट :- अधिक जानकारी हेतु समिति की नजदीकी शाखा मे सम्पर्क करे|